गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vladimir Putin
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (08:35 IST)

पुतिन ने कहा- सीरिया आतंकवादियों से जल्द होगा मुक्त

पुतिन ने कहा- सीरिया आतंकवादियों से जल्द होगा मुक्त - Vladimir Putin
मास्को। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीरिया को आतंकवादियों से जल्द ही मुक्त करा लिया जाएगा।
 
पुतिन ने गुरुवार को कहा कि सीरिया में शांति स्थापित करने की प्रक्रिया सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है, हालांकि अभी भी इसमें कई समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया में शांति स्थापित करने के लिए वहां के सभी जातीय समूहों के प्रतिनिधियों को बातचीत की प्रक्रिया में शामिल किये जाने का प्रस्ताव है।
 
गौरतलब है कि रूसी सेना ने हाल में कहा था कि सीरियाई क्षेत्र के आठ प्रतिशत से भी कम हिस्से पर ही आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नियंत्रण बचा है। सीरियाई सेना ने रूसी विमानों की मदद से देश के ज्यादातर भाग को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दीपावली पर दिल्ली अग्निशमन सेवा के पास आए 200 से अधिक फोन