अमेरिका के अटॉर्नी जनरलों ने ट्रंप की अप्रवासी नीति की आलोचना की
कैलिफोर्निया। अमेरिका में कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क समेत 16 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम बहुल 7 बड़े देशों के विरुद्ध अप्रवासी नीति से संबंद्धित कार्यकारी आदेश की आलोचना की।
संयुक्त बयान के अनुसार कि उनके इस फैसले से जो भी प्रभावित हुए हैं, हम उनके लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने कुछ मुस्लिम बहुल वाले देशों से अमेरिका में आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों की संख्या सीमित करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश के तहत आतंकवादी हमलों से बचने का हवाला देते हुए सीरिया और 6 अन्य मुस्लिम बहुल देशों से आ रहे शरणार्थियों को देश में प्रवेश करने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। (वार्ता)