मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Three terrorists killed near PMO
Written By
Last Modified: ढाका , शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (13:01 IST)

ढाका में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास तीन आतंकवादी ढेर

Bangladesh
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री कार्यालय के नजदीक पश्चिम नाखलपाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के दो जवान घायल हो गए।
 
आरएबी के निदेशक (कानूनी एवं मीडिया शाखा) मुफ्ती महमूद खान ने बताया कि पश्चिम नाखलपाड़ा की एक छह मंजिली इमारत की चौथी मंजिल पर आतंकवादियों के एक समूह के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद आरएबी की टीम ने सुबह लगभग दो बजे इमारत को चारो तरफ से घेर लिया।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को देखकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और लगभग साढ़े पांच बजे आरएबी जवानों को लक्षित कर एक ग्रेनेड फेंका। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।
  
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया है, जहां पर कुछ अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी ने कहा, योगीजी भी कम खिलाड़ी नहीं हैं...