गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Thad missile
Written By
Last Modified: सोल , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (08:51 IST)

युद्ध का खतरा बढ़ा, दक्षिण कोरिया पहुंची अमेरिकी थाड मिसाइल

युद्ध का खतरा बढ़ा, दक्षिण कोरिया पहुंची अमेरिकी थाड मिसाइल - Thad missile
सोल। उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों को लेकर बढ़े तनाव के बीच अमेरिकी थाड मिसाइल रक्षा उपकरण लेकर आ रहे वाहनों ने बुधवार को तड़के दक्षिण कोरिया में एक तैनाती स्थल पर प्रवेश किया। योनहाप संवाद समिति एजेंसी ने बताया कि गोल्फ कोर्स क्षेत्र में 6 वाहनों के आने से स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच संघर्ष हो गया।
 
उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र द्वारा कई बार प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है। वॉशिंगटन और सोल उत्तर कोरिया से पैदा हुए खतरे से निपटने के लिए टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) बैटरी तैनात कर रहे है।
 
थाड प्रणाली लघु और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को प्रक्षेपण के अंतिम चरण में रोकने और नष्ट करने का काम करती है। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया 6ठे परमाणु हथियार परीक्षण की तैयारी कर रहा है।
 
सोल की यात्रा पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति के बीच इस महीने की शुरुआत में हुई वार्ता के बाद वॉशिंगटन अैर सोल ने मिसाइल रक्षा प्रणाली की शीघ्र तैनाती पर सहमति जताई थी। हालांकि चीन थाड प्रणाली की तैनाती का कड़ा विरोधी है, क्योंकि उसे डर है कि इससे उसकी अपनी सैन्य क्षमताएं कमजोर होंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से बिल गेट्स खुश, बोले...