गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Suicidal attacks in North Baghdad, Suicide attacks
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 मई 2018 (10:26 IST)

बगदाद में आत्मघाती हमले, पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत

बगदाद में आत्मघाती हमले, पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत - Suicidal attacks in North Baghdad, Suicide attacks
बगदाद। बगदाद के एक पार्क में गुरुवार को एक आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।


इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और आपात कर्मचारियों ने आत्मघाती हमलावर को पार्क में प्रवेश करते समय रोकने का प्रयास किया लेकिन पकड़े जाने से पहले ही उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। यह हमला उत्तरी बगदाद के मुख्यरूप से शिया बहुल जिले शोअला में हुआ।

इस हमले में कम से कम 16 लोग घायल हो गए हैं। 17 मई से रमजान का पाक महीना शुरू होने के बाद से बगदाद में यह पहला हमला है। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (भाषा)