शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sheikh Hasina gave instructions for strict action
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (09:20 IST)

Bangladesh Violence: हिन्दुओं पर हमले को लेकर शेख हसीना ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Bangladesh Violence: हिन्दुओं पर हमले को लेकर शेख हसीना ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश - Sheikh Hasina gave instructions for strict action
ढाका। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोगों को तथ्यों की जांच किए गए बगैर सोशल मीडिया पर किसी भी चीज पर विश्वास नहीं करने को कहा। पिछले बुधवार से बांग्लादेश में हिन्दुओं के मंदिरों पर हमले बढ़ गए हैं। दरअसल, इससे पहले दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ईश निंदा करने वाला एक पोस्ट देखने को मिला था। रविवार देर रात बांग्लादेश में एक भीड़ ने 66 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कम से कम 20 मकानों को आग के हवाले कर दिया।

 
कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारुल इस्लाम के हवाले से ढाका ट्रिब्यून अखबार ने अपनी खबर में कहा है कि प्रधानमंत्री हसीना ने मंगलवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान गृहमंत्री असदुज्जमान खान को उन लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया जिन्होंने धर्म का इस्तेमाल कर हिंसा भड़काई थी।
 
अपने आधिकारिक आवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुई प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से तथ्यों की जांच किए बगैर सोशल मीडिया पर किसी भी चीज पर विश्वास नहीं करने को कहा। उन्होंने गृह मंत्रालय को सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक अलग-अलग हमलों में हिन्दू समुदाय के 6 लोग मारे गए हैं, लेकिन इस आंकड़े की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। गृहमंत्री ने कहा, घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए काम कर रहा है। हसीना ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें
Bangladesh Violence: इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ के बाद 150 देशों में किया जाएगा विरोध प्रदर्शन, मोदी से की हस्तक्षेप की अपील