शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Second World War bomb found in River Thames
Written By
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (10:46 IST)

टेम्स नदी से मिला द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बम

टेम्स नदी से मिला द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बम - Second World War bomb found in River Thames
लंदन। ब्रिटेन में संसद के समीप लंदन की टेम्स नदी से द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का एक संदिग्ध बम मिलने के बाद उसे निष्क्रिय करने के लिए रॉयल नेवी को बुलाया गया।
 
लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, 'रॉयल नेवी अभी काम कर रही है और अगले कुछ घंटों में बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया जाएगा।'
 
पुलिस ने संसद के समीप वेस्टमिंस्टर भूमिगत स्टेशन को शाम को व्यस्त समय में अस्थायी रूप से खाली करा लिया जिसके कुछ देर बाद सशस्त्र बलों को बुलाया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि टेम्स नदी की लहरों के साथ पानी की सतह पर आने के बाद बम को देखा गया।
 
लंदन के इम्पीरियल युद्ध संग्रहालय के अनुसार द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान लंदन पर 12,000 मीट्रिक टन से ज्यादा बम गिराए गए थे। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
भाजपा का चुनावी वादा, गोवा में मेट्रो...