फ्लोरिडा बैंक में अंधाधुंध गोलीबारी, 5 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
वॉशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बंदूकधारी ने बुधवार को एक बैंक में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। स्पेशल विपन्स एंड टैक्टिस टीम (स्वाट) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सेबरिंग क्षेत्र के पुलिस प्रमुख कार्ल हांगलुंड ने बताया कि बंदूकधारी ने ‘सनट्रस्ट बैंक’ में घुसकर गोलीबारी की और इसके बाद उसने फोन पर पुलिस को इस घटना की जानकारी भी दी। उसकी पहचान सबरिंग निवासी जेफेन शावर (21) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसे आत्मसर्मपण करने को कहा लेकिन वह बैंक में छिपा रहा। हमलावर के बाहर नहीं आने पर स्वाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। स्वाट पुलिस ने मौके से पांच शव बरामद किए। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), पुलिस के साथ संयुक्त रुप से मामले की जांच कर रहा है।