चीन के चिड़ियाघर में एक दो पैर वाला खरगोश है तो थाईलैंड में एक चार पांव वाली मुर्गी है। दोनों ही लोगों के आकर्षण का केन्द्र हैं।
जब आप चिड़ियाघर जाते हैं तो आपके आकर्षणों की सूची में विभिन्न जानवर होते हैं लेकिन चीन के गुआंग शी प्रांत के ल्यूझू चिडि़याघर में एक ऐसा खरगोश है जो कि दो पैरों का है लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि इसने दो पैरों से ही चलना सीख लिया है। यह खरगोश सबके आकर्षण का केन्द्र है।
चिड़ियाघर में इस प्यारे और अपंग पशु से लोगों को बहुत प्यार है। पता नहीं किन कारणों से यह अपने पिछले पैरों का उपयोग करना भूल गया है, लेकिन यह बात इसकी यूएसपी बन गई है। इसके फुटेज चीन में बहुत लोकप्रिय हो गए हैं और यह एक छोटी-मोटी इंटरनेट सिलेब्रिटी बन गया है। पीपुल्स डेली ऑनलाइन का कहना है कि इस क्षेत्र में आने वाले बहुत से पर्यटक मात्र इस खरगोश को देखने के लिए आते हैं।
अगले पेज पर देखें... चार पांव वाली मुर्गी...
थाईलैंड में चार पैरों वाली मुर्गी : थाईलैंड में एक ऐसी मुर्गी के बारे में जानकारी मिली है जिसके चार पैर हैं। एक वीडियो में उसे अपने दो अतिरिक्त पैरों को घसीटते हुए दिखाया गया है। यह मुर्गी आसानी से अपनी अतिरिक्त टांगों को घसीटती हुई इधर उधर घूम सकती है। लेकिन उसे मिलने वाले ध्यान और आकर्षण से मुर्गी पूरी तरह हैरान दिखाई देती है।
इस स्थिति को पॉलीमेलिया के नाम से जाना जाता है जिसके अंतर्गत अंगों में जन्मजात दोष पैदा हो जाता है। इसके वीडियो फुटेज को थाईलैंड के स्थानीय नागरिकों ने फिल्माए हैं।
मेलऑनलाइन के लिए जैक पोल्डेन लिखते हैं कि इस विचित्र वीडियो में स्थानीय लोगों को हंसते हुए रिकॉर्ड किया गया है जो कि एक चार पैरों वाली मुर्गी को देख रहे हैं जो खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रही है। एक महिला इस मुर्गी को पकड़कर कैमरे के सामने लाती है ताकि इसे बेहतर तरीके से दिखाया जा सके।
पॉलीमेलिया के चलते जन्मजात दोष सामने आते हैं और प्राणियों में अधिक अंग पाए जाते हैं। ये अंग सिकुड़े या विकृत रूप में होते हैं। ऐसा कभी-कभी तब होता है जबकि एक भ्रूण जु़डे हुए ट्विन्स के रूप में विकसित होने लगते हैं। इनमें से एक ट्विन का विकास रुक जाता है और दूसरा अविकसित रह जाता है। यह अविकसित ट्विन ही जीवित बच्चे के शरीर में अतिरिक्त अंग के रूप में जुड़ा रहता है।