मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan blames India
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (07:20 IST)

पाकिस्तान बौखलाया, भारत पर लगाया यह गंभीर आरोप

पाकिस्तान बौखलाया, भारत पर लगाया यह गंभीर आरोप - Pakistan blames India
इस्लामाबाद। आतंकवाद पर लगातार बढ़ रहे दबाव से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया कि वह संघर्षविराम उल्लंघन को न रोककर इस्लामाबाद के शांति संदेश को नकार रहा है।
 
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने दावा किया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से आग्रह किया था कि भारत से शांति और 2003 के संघर्षविराम समझौते के पालन का अनुरोध किया था।
 
प्रवक्ता ने कहा, '‘भारत ने पत्र का जवाब दिया है और हमारे शांति संदेश को स्वीकार करने की बजाय सीमा पार घुसपैठ के पुराने आरोपों को दोहराया है तथा संघर्ष विराम उल्लंघन को रोकने से इनकार कर दिया है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रक्षा मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिए बैकरूम : पर्रिकर