• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak warns isreal
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (09:19 IST)

पाकिस्तान ने इसरायल को दी परमाणु हमले की धमकी

पाकिस्तान ने इसरायल को दी परमाणु हमले की धमकी - Pak warns isreal
न्यूयॉर्क। भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने अब इसरायल को भी इसी तरह की घुड़की दी है। एक फर्जी खबर में सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ पाकिस्तान की संदिग्ध भूमिका पर इसरायल के रक्षा मंत्री के हवाले से इस्लामाबाद पर परमाणु हमला करने की धमकी दी गई थी

हालांकि एडब्ल्यूडीन्यूज डॉट कॉम की खबर में इसरायल के रक्षा मंत्री का नाम भी गलत था। इसके बावजूद ख्वाजा आसिफ अपना आपा खो बैठे। 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' समाचार पत्र ने झूठी खबर से पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के आगबबूला होने की रिपोर्ट प्रकाशित की है। आसिफ ने इसरायली रक्षा मंत्री के नाम से प्रकाशित फर्जी खबर की धमकी को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली। 
 
उन्होंने लिखा, 'सीरिया में आइएस के खिलाफ पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसरायली रक्षा मंत्री ने परमाणु हमले की धमकी दी है। इसरायल यह भूल गया है कि पाकिस्तान भी एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है।' इसरायल के रक्षा मंत्रालय ने इसे खारिज किया है। 
 
मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री मोशे यालोन के जिस बयान का हवाला दिया गया है, वह उन्होंने कभी नहीं दिया।' दूसरे पोस्ट में मंत्रालय ने लिखा, 'पाकिस्तानी रक्षा मंत्री जिस बयान का हवाला दे रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ है।' मोशे के बजाय एविग्डोर लाइबरमैन इसरायल के रक्षा मंत्री हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सिंधु जल समझौता मामले में पाकिस्तान विश्व बैंक पहुंचा