गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. new nuclear weapons Russian missile
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 मार्च 2018 (23:40 IST)

रूस ने विकसित की 'दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम मिसाइल'

रूस ने विकसित की 'दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम मिसाइल' - new nuclear weapons Russian missile
मास्को। रूस ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है, जो 'दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम' है और दुनियाभर की रक्षा प्रणालियों को 'बेकार' बना देगी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय संसद को संबोधित करते गुरुवार को कहा कि हाइपरसोनिक या ध्वनि की गति से तेज चलने वाली यह मिसाइल दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है।


इस मिसाइल को रोक पाने की क्षमता यूरोप और एशिया में मौजूद अमेरिकी शील्ड में भी नहीं है। पुतिन ने अपने भाषणा के दौरान 18 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व नए हथियारों की रेंज प्रस्तुत की। वे राष्ट्रपति पद के चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने परमाणु क्षमता से लैस दो हथियार प्रणालियों- क्रूज मिसाइल और मानव रहित पनडुब्बी का इस दौरान विशेष तौर पर उल्लेख किया। टेलीविजन पर प्रसारित संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में पुतिन ने अपने दो घंटे के भाषण में देशवासियों से दोनों नए हथियारों के नाम के सुझाव देने की अपील की। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने आभूषण व्यापारी मेहता पर सरकार से पूछे सवाल...