गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modis Food
Written By
Last Updated :दुबई , सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (11:00 IST)

संजीव कपूर ने खोला मोदी का यह बड़ा राज

Narendra Modi
दुबई। जाने-माने शेफ संजीव कपूर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मीन-मेख कर खाने वालों में से नहीं हैं और वे भोजन और जायके के साथ प्रयोग करते हैं, बशर्ते वह शाकाहारी हो।
 
 
कपूर ने मोदी की यूएई यात्रा के दौरान उनके लिए भोजन तैयार किया। कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न तरह के व्यंजन चखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, बशर्ते उसमें मांस या अंडा नहीं हो। 
 
उन्होंने कहा कि मोदी को कोई एलर्जी नहीं है इसलिए उनका भोजन तैयार करना आसान होता है। उनकी थाली में डोसा, चुकंदर से बना कबाब तथा आसानी से तैयार होने वाला भारतीय भोजन दाल-चावल अक्सर होता है।
 
‘गल्फ न्यूज’ ने संजीव कपूर के हवाले से कहा कि मोदी सामान्य शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं और उनका मानना है कि भोजन अन्य देशों और उनकी संस्कृतियों के बारे में सीखने का अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दौरे में उन्हें भोजन के बारे में एक या दो चीजें सिखाई हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हम पराठों के बारे में बातें कर रहे थे और उन्होंने मुझे इस पराठे के बारे में बताया, जो कि सहजन से तैयार होता है। यह सुनने में रोचक लगा और मैंने उन्हें बताया कि मैं इसे अपने रसोई में बनाऊंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीनगर में फिर आतंकी हमला