रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Microsoft, Bill Gates, Melinda Gates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 मई 2021 (13:38 IST)

कार की पार्किंग में बिल ने किया था प्रपोज, मेलिंडा ने दिया था ये जवाब

कार की पार्किंग में बिल ने किया था प्रपोज, मेलिंडा ने दिया था ये जवाब - Microsoft, Bill Gates, Melinda Gates
माइक्रोसॉफ्ट की कार पार्किंग में बिल गेट्स ने मेलिंडा को प्रपोज किया था। ब‍िल ने उन्हें बाहर घूमाने के लिए पूछा था। बिल ने पूछा था कि क्‍या तुम फ्री हो, मेरे साथ घूमने के लिए बाहर चलोगी? लेकिन मेलिंडा ने ब‍िल का प्रपोजल ठुकरा दिया और कहा था कि समय आने पर मुझसे ये सवाल करें।

इसके पहले बिल गेट्स और मेलिंडा की मुलाकात 1987 में न्यूयॉर्क में एक्सपो-ट्रेड मेले में हुई थी। यहीं दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी।

लेकिन अब करीब 27 साल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्टके को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने तलाक लेने का फैसला किया है। बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अपनी शादी को खत्म करते हुए अलग होने का फैसला लिया।

दोनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे अपने वैवाहिक संबंध खत्म कर रहे हैं और जीवन के अगले पड़ाव में वे दोनों साथ नहीं रह सकते हैं।

बिल गेट्स और मेलिंडा ने इसे लेकर एक साझा बयान जारी किया है। बिल गेट्स ने ट्विटर पर इस बयान को शेयर किया जिसमें लिखा है कि लंबी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि, अलग होकर भी दोनों के बीच एक कड़ी रहेगी जो उन्हें जोड़े रखेगी। दरअसल, दोनों ने यह भी ऐलान किया है कि तलाक के बाद भी वे बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे।

दोनों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया है। ट्वीट में लिखा गया- 'हमारे रिश्ते को लेकर बहुत सोचने और इसको बचाए रखने की कोशिशों के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है। बीते 27 सालों में हमने तीन शानदार बच्चों को पाला और एक ऐसा फाउंडेशन बनाया जो दुनियाभर में लोगों को एक स्वस्थ और लाभकारी जीवन दे सके। हम दोनों इस फाउंडेशन के लिए आगे भी साथ काम करते रहेंगे लेकिन पति-पत्नी के तौर पर हम जीवन के अगले पड़ाव में नहीं जी सकते हैं। हम नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं, इसलिए लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी बनाए रखने की उम्मीद है।'

बता दें कि बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी 1994 में हुई थी। हालांकि उनकी पहली मुलाकात साल 1987 में हुई थी। 27 साल लंबे चले इस साथ के खत्म होने की सूचना से लोग हैरान भी हैं। बिल गेट्स की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। इसके अलावा वह अपने समाजसेवी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं।