सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kulbhushan Jadhav
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 13 मई 2017 (08:29 IST)

पाक जाधव मामले में आईसीजे के फैसले को नहीं स्वीकारेगा?

पाक जाधव मामले में आईसीजे के फैसले को नहीं स्वीकारेगा? - Kulbhushan Jadhav
इस्लामाबाद। मीडिया की एक खबर में शुक्रवार को यह कहा गया कि संभव है कि पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले को स्वीकार नहीं करे।
 
'दुनिया न्यूज' के मुताबिक 46 वर्षीय भारतीय नागरिक की फांसी पर रोक लगाने के हेग स्थित आईसीजे के फैसले के बाद पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल को जाधव के मामले से अवगत कराया गया। जासूसी के आरोपों पर पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी।
 
चैनल ने कहा है कि ब्रीफिंग में यह उल्लेख किया गया कि पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को स्वीकार नहीं करता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बूचड़खाने बनाना और उन्हें संचालित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी