• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. KP Oli, Narendra Modi, Nepal Travel
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 मई 2018 (16:55 IST)

भारत के खिलाफ नहीं होगा नेपाल की भूमि का इस्‍तेमाल...

भारत के खिलाफ नहीं होगा नेपाल की भूमि का इस्‍तेमाल... - KP Oli, Narendra Modi, Nepal Travel
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने दोहराया है कि किसी को भी उनके देश की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा। मोदी और ओली की कल पांच बार मुलाकात हुई।


विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल के विभिन्न नेताओं के साथ हुई बातचीत के बारे में शनिवार को जानकारी देते हुए बताया, प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल भारत की चिन्ताओं के प्रति संवेदनशील है और किसी को भी नेपाल की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मोदी ने भी इसी प्रकार की भावना व्यक्त की है। मोदी कल दो दिन की नेपाल यात्रा पर यहां पहुंचे थे। गोखले ने बताया कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों की बीच जनता के आपसी सम्पर्क बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने ओली के अलावा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और अन्य नेताओं से मुलाकात की, जो बहुत सफल रही। मोदी और ओली की कल पांच बार मुलाकात हुई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हार्ले डेविडसन ने चेन्नई में खोला स्टोर