मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jordan to reopen its airspace to civilian aircraft
Last Updated :दुबई , शनिवार, 14 जून 2025 (13:01 IST)

जॉर्डन अपना हवाई क्षेत्र नागरिक विमानों के लिए पुन: खोलेगा, अब हमलों का कोई खतरा नहीं

Jordan to reopen its airspace to civilian aircraft
Jordan to reopen its airspace : जॉर्डन (Jordan) शनिवार सुबह नागरिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र (airspace) को पुन: खोल देगा जिससे यह संकेत मिलता है कि पश्चिम एशिया (West Asian) के इस देश का मानना ​​है कि अब और हमलों का कोई तत्काल खतरा नहीं है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। देश की सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे हवाई क्षेत्र फिर से खुल जाएगा।ALSO READ: ईरान का अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता से इंकार, दिया निरर्थक करार
 
जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को गुजरते देखा गया : जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को गुजरते देखा गया है तथा संभवत: इजराइली लड़ाकू विमानों ने भी वहां लक्ष्य साधे हैं। इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष ने पश्चिम एशिया के माध्यम से होने वाली पूर्व-पश्चिम यात्रा को बाधित कर दिया है, जो एक प्रमुख वैश्विक विमानन मार्ग है।(भाषा)ALSO READ: नहीं थम रहा इसराइल-ईरान युद्ध, ट्रंप के इस चुनावी एजेंडे की हो रही परीक्षा, नेतन्याहू ने दी चेतावनी
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जिन पायलटों ने पहले उड़ाया क्रैश विमान उनसे भी होगी पूछताछ, अहमदाबाद हादसे की जांच ने पकड़ी रफ्तार