सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS terrorist watch only porn
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (14:08 IST)

सिर्फ पोर्न क्यों देखते हैं IS के हिंसक आतंकवादी

IS terrorist
अमेरिका की खुफिया एजेंसी के प्रमुख जासूस का कहना है कि आईएसआईएस के आतंकवादियों के लैपटॉप पॉर्न से भरे हुए हैं। जैस्पर हामिल का कहना है कि आईएसआईएस आतंकवादियों के पास से जो लैपटॉप बरामद किए गए हैं, उनकी 80 फीसदी कंटेंट पॉर्न है।
 
डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी के डायरेक्टर लेफ्टीनेंट जनरल माइकल फ्लिन का कहना है कि इस्लामी स्टेट के उग्रवादियों की हिंसा को लेकर जो रुझान है, वह उनके विकृ‍त सेक्स की बराबरी करता है। वे हार्डकोर सेक्स पॉर्नोग्राफी के बेहद शौकीन हैं।
 
जर्मन समाचार बिल्ड में उन्होंने लिखा है कि हमने एक क्रूर दुश्मन की आंखों में देखा है, जहां पर महिलाओं, बच्चों, लड़कियों और लड़कों का शोषण और बलात्कार के ही चित्र हैं। उनके लैपटॉप में गर्दन काटने और पोर्नोग्राफी की साथ-साथ तस्वीरें हैं।
 
एक बार हमने तय किया था कि लैपटॉप में सेव सामग्री 80 फीसदी पोर्नोग्राफी है। ये बीमार मानसिकता वाले क्रूर मनोरोगी न केवल कल्पनातीत रूप से घृणित, जघन्य, कपटी और क्षुद्र अपराधी थे। हमने तय किया कि अगर इन्हें हराना है तो हमें इन्हें अपनी बुद्धि बल से पीछे छोड़ना होगा। इसी तरह ब्रिटेन के विदेश मंत्री बनने से पहले बोरिस जॉन्सन ने भी इसी तरह की राय जाहिर की थी।
 
पिछले वर्ष वे लंदन के मेयर थे, जॉनसन ने द सन को बताया था कि अगर इन बमों से हमला करने वालों की मनोवैज्ञानिक प्रोफाइलिंग की जाए तो पता लगता है कि ये आमतौर पर पोर्नोग्राफी के बेहद शौकीन हैं।
 
उनका कहना है कि ये कठोर प्रताड़ना देनेवाले पशु हैं जिनका महिलाओं के साथ समायोजन बहुत खराब होता है। यह इन लोगों का असफल होने का कारण भी यही है और इन्हें लगता है कि सारी दुनिया ही इनकी दुश्मन है। 
ये भी पढ़ें
अजीबोगरीब चेहरा, सर्जरी कराकर बनी मॉडल...