आईएस को मिला पाकिस्तानी तालिबान का समर्थन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सक्रिय कुख्यात आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान ने सीरिया और इराक में सक्रिय कट्टर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
पाकिस्तान तालिबान के नाम से जाने जाने वाले इस संगठन के नेता मौलाना फजलुल्लाह ने ईद के मौके पर जारी वक्तव्य में यह घोषणा की और इस्लाम धर्म के सभी अनुयायियों से अपील की कि वे अमेरिका के नेतृत्व में गठित अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के खिलाफ एकजुट हों।
वर्ष 1977 से पाकिस्तान में सक्रिय इस गुट के नेता ने आईएस को दिये संदेश में कहा कि अभी मुश्किल दौर चल रहा है इसीलिए धैर्य से काम लें और अपने दुश्मन के खिलाफ एकजुट हों। हम आपके अच्छे और बुरे दोनों दौर में साथ हैं। (वार्ता)