सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. If the minister did not get the scissors, he cut the ribbon with his teeth
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (20:37 IST)

उद्‍घाटन के लिए उतावलापन, मंत्रीजी ने कैंची नहीं मिली तो दांत से काट डाला रिबन

उद्‍घाटन के लिए उतावलापन, मंत्रीजी ने कैंची नहीं मिली तो दांत से काट डाला रिबन - If the minister did not get the scissors, he cut the ribbon with his teeth
इस्लामाबाद। उद्‍घाटन और शुभारंभ को लेकर भारत के नेताओं में ही उतावलापन नहीं होता, बल्कि पाकिस्तान के नेताजी तो 4 कदम आगे निकल गए। एक दुकान का उद्‍घाटन करने पहुंचे मंत्रीजी को कैंची नहीं मिली तो दांतों से ही रिबन काटकर शुभारंभ कर दिया।

दरअसल, ये मंत्री हैं पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मंत्री फैयाज उल हसन चौहान। विवादों में रहना इनका शगल है। फिलहाल अपनी इसी ऊलजलूल हरकत के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। पंजाब प्रांत के जेल मंत्री और सरकार के प्रवक्ता एक दुकान का उद्घाटन करने गए थे। बाद में जो हुआ वो तो हम आपको बता ही चुके हैं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फैयाज हसन को 2019 में हिंदुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। हालांकि बाद में इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने उन्हें माफी देकर फिर से जेल मंत्री बना दिया था।
ये भी पढ़ें
अफगानियों को रोकने के लिए पाकिस्तान ने बंद किया चमन बॉर्डर