शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. heart and helicopter
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (19:19 IST)

‘दिल’ ले जा रहा था हेलिकॉप्‍टर, रास्‍ते में हो गया क्रैश और फि‍र... !

‘दिल’ ले जा रहा था हेलिकॉप्‍टर, रास्‍ते में हो गया क्रैश और फि‍र... ! - heart and helicopter
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की है। जहां स्वास्थ्यकर्मियों और दमकलकर्मियों की तत्परता से एक व्यक्ति की जान बच सकी। हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए हेलिकॉप्टर से दिल लाया जा रहा था। इस दौरान हॉस्पिटल की छत पर हेलिकॉप्टर लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मरीज के लिए लाया जा रहा दिल उसके अंदर रह गया। फिर क्या हुआ वो हैरतअंगेज था।

बचावकर्मियों ने हेलिकॉप्टर को काटकर दिल के बाक्स को निकाला और उसे मरीज तक सुरक्षित पहुंचा दिया। घटना 9 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे की है। हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दिल हेलिकॉप्टर से लाया जा रहा था। दिल लेकर हेलिकॉप्टर ने सैन डिएगो से पूर्वी लॉस एंजिलिस के लिए उड़ान भरी थी।

हेलिकॉप्टर जैसे ही हॉस्पिटल की छत पर पहुंचा उसने लैंडिंग के दौरान अपना संतुलन खो दिया। हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. घटना में पॉयलट को हल्की चोट आई। दो स्वास्थ्यकर्मी बाल-बाल बच गए। हादसे बाद हॉस्पिटल के स्टाफ ने कहा कि हादसा होने पर लगा जैसे भूकंप आया हो।

हॉस्पिटल की छत पर 8 सीटर अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर का मलबा बिखरा पड़ा था। वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। चिंता की बात यह थी कि ट्रांसप्लांट के लिए लाया जा रहा दिल हेलिकॉप्टर के अंदर ही था।

बचावकर्मियों ने हाइड्रोलिक मशीनों की मदद से दिल के बॉक्स को सुरक्षित निकाल लिया और उसे स्वास्थ्यकर्मी को दे दिया। इसके बाद दिल के बॉक्स को स्वास्थ्यकर्मी तेजी से लेकर ऑपरेशन थियेटर की ओर दौड़ा। समय रहते दिल को ऑपरेशन थियेटर में पहुंचाने के बाद मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया।