गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Egypt train crash
Written By
Last Updated :काहिरा , शनिवार, 12 अगस्त 2017 (08:44 IST)

तेज गति से जा रही दो ट्रेनों की टक्कर, 44 की मौत

तेज गति से जा रही दो ट्रेनों की टक्कर, 44 की मौत - Egypt train crash
काहिरा। मिस्र में शुक्रवार को तटीय शहर अलेग्जांद्रिया में तेज गति से जा रही दो ट्रेनों की टक्कर से 44 लोग मारे गए और करीब 180 घायल हो गए।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मिस्र की राजधानी काहिरा से एक ट्रेन आ रही थी और दूसरी ट्रेन पोर्ट सैद से आ रही थी। खुर्शीद इलाके में दोनों ट्रेनों की टक्कर हो गई।
 
परिवहन मंत्रालय ने बताया कि कहिरा से अलेग्जांद्रिया आ रही ट्रेन उस ट्रेन के पीछे टकरा गई जो पोर्ट सैद से अलेग्जांद्रिया जा रही थी लेकिन घटना के समय खुर्शीद स्टेशन पर खडी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया गया है कि दुर्घटना में कम से कम 44 लोग मारे गए और करीब 179 घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
 
मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर 75 एंबुलेंस तैनात की गई हैं और अलेग्जांद्रिया में सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय में अवर सचिव मागदी हेगाजी ने बताया कि बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। घायलों को एंबुलेंसों के जरिये समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर