गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Drugs in jail
Written By

जेल में ड्रग्स की तस्करी

जेल में ड्रग्स की तस्करी - Drugs in jail
सऊदी अरब की एक कोर्ट ने एक शख्स को ड्रग्स तस्करी करने के आरोप में 1500 कोड़े समेत 15 साल की सजा सुनाई है। इंडिपेंडेंट और डेलीमेल के अनुसार यह शख्स जेद्दाह की ब्रीमेन जेल में ड्रोन की मदद से ड्रग्स की तस्करी करता था। दो साल से चल रहे इस गोरख-धंधे में यह खुलासा सामने आया है कि आरोपी अपने इस गैरकानूनी धंधे को 45X45 सेमी के ड्रोन की मदद से अंजाम देता था।
 
साथ ही वह एक बार में ड्रोन में 115 ग्राम ड्रग्स की 2000 गोलियां एक साथ भेजता था। पुलिस के अनुसार आरोपी ड्रोन को पास की सुपर मार्केट की छत से रवाना करता था, जो कि जेल के काफी पास है। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि कैदियों को ड्रग्स देते समय उनसे पैसे भी ले लिए जाते थे।
 
चौंका देने वाली बात है कि इस शख्स पर इस तरह के ड्रोन बेचने का आरोप है। जांचकर्ताओं ने बताया कि वह अब तक ऐसे 13 ड्रोन बेच चुका है, जिसमें एक की कीमत करीब 1 हजार यूरो थी। ऐसा पहली बार नहीं है जब ड्रोन के जरिए जेल परिसर में ड्रग्स भेजने के धंधे को अंजाम दिया गया हो। इससे पहले भी लंदन पुलिस ने दो ड्रोन पकड़े थे जो कि ड्रग्स से लेस थे और उनमें मोबाइल फोन भी थे।
 
कुछेक वर्षों पहले तक जेलों में ड्रोनों की मदद से तस्करी की बात सोची भी नहीं जा सकती थी, लेकिन अब यह सारी दुनिया की सरकारों के लिए चिंता का कारण बन गया है। वर्ष 2013 में ब्रिटेन की जेलों में ड्रोन से तस्करी का कोई मामला नहीं था। 2014 में दो मामले सामने आए जबकि 2015 में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई।
 
ये भी पढ़ें
सऊदी अरब और ईरान के बीच तकरार बढ़ी