• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (20:29 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने दी जनसंहार के हथियारों की नीति को मंजूरी, आतंकवाद पर लगेगी लगाम

डोनाल्ड ट्रंप ने दी जनसंहार के हथियारों की नीति को मंजूरी, आतंकवाद पर लगेगी लगाम - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे आतंकवादी संगठनों और अन्य चरमपंथी संगठनों को जनसंहार के हथियार हासिल करने से रोकने के लिए नीति को मंजूरी दी।


व्हाइट हाऊस ने सोमवार प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया कि आईएस जैसे आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों द्वारा अमेरिका के खिलाफ जनसंहार के हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को एक निर्णायक निर्णय लिया है।

जनसंहार के हथियारों का सामना करने के लिए राष्ट्रीय नीति को मंजूरी देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु हथियारों को दुनिया के सबसे खतरनाक लोगों की पहुंच से बाहर करने पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्‍वामी बोले, ये नतीजे लोकसभा चुनाव के लिए संभावित संकेत