शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Computer hack, Computer password, indian student
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मई 2018 (10:09 IST)

ग्रेड बदलने के लिए कंप्यूटर हैक करने वाला भारतीय मूल का छात्र दोषी करार

Computer hack
वॉशिंगटन। अपना ग्रेड बदलने के लिए प्रोफेसर के कंप्यूटर पासवर्ड की चोरी करने की बात कबूल कर चुके कंसास विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के एक पूर्व छात्र को दोषी ठहराया गया है।


लॉरेंस जर्नन वर्ल्ड की खबर के अनुसार, वरुण सारजा (20) ने शु्क्रवार को चोरी और अवैध कंप्यूटर हरकत को लेकर अपना गुनाह कबूल कर लिया।

डगलस काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश के हफ ने कहा कि वरुण की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, ऐसे में उसे सजा के दिशानिर्देश के अनुसार परिवीक्षा से गुजरना होगा। उसे दो जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में रहस्यपूर्ण तरीके से लापता हुए 24 ईसाई युवक