चीन में बने लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने भरी पहली उड़ान
बीजिंग। चीन में बने लड़ाकू हेलीकॉप्टर जे-19ई ने गुरुवार को हरबिन हवाईअड्डे से अपनी पहली उड़ान भरी और इसके साथ ही चीन ने लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के वैश्विक बाजार में प्रवेश की दिशा में पहला बड़ा कदम बढ़ा दिया है।
जे-19ई को ब्लैक वर्लविंड भी कहा जाता है। निर्यात के उद्देश्य से बनाए गए इस पहले लड़ाकू हेलीकॉप्टर को एवीआईसी हरबिन एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप ने तैयार किया है।
चाइना नेशनल रेडियो की खबर के अनुसार, इसके डिजाइन के आधार पर इसे त्वरित प्रतिक्रिया, कम प्रभावी एवं त्वरित हमलावर अभियानों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
उप प्रमुख डिजाइनर ली शेंगवेई ने कहा कि हेलीकॉप्टर सुरक्षा संबंधी फीचरों से लैस है ताकि विपरीत परिस्थिति में चालक के बचने की दर में सुधार लाया जा सके।
पीएलए रॉकेट फोर्स में सेवाएं दे चुके सैन्य विशेषज्ञ सोंग जोंगपिंग ने कहा कि ये हेलीकॉप्टर वैश्विक बाजार में अच्छा काम करेंगे। इनके लक्षित उपभोक्ता वे देश हैं, जिन्हें मध्यम स्तर की हमलावर शक्ति वाले हल्के सैन्य हेलीकॉप्टर चाहिए। (भाषा)