मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नेपाल में बस दुर्घटना में 17 की मौत, 10 घायल
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (07:44 IST)

नेपाल में बस दुर्घटना में 17 की मौत, 10 घायल

Nepal | नेपाल में बस दुर्घटना में 17 की मौत, 10 घायल
काठमांडू। पश्चिमी नेपाल में एक यात्री बस पर्वतीय सड़क पर पलट गई जिससे 8 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई। नेपाल पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना अरघाछी जिले में उस समय हुई, जब रुपन्देही जिले के बुटवल की ओर जाती हुई बस पलट गई और संधीखर्का के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को हुए इस हादसे में 8 महिलाओं समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार 3 शवों की पहचान नहीं हो पाई है और घायलों को बुटवल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
मोदी-शाह की ‘एकला चलो’ नीति का महाराष्ट्र में बीजेपी ने उठाया खामियाजा