• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Belgian plotters 'had bomb-making chemicals
Written By
Last Updated :ब्रसेल्स , मंगलवार, 10 मई 2016 (07:56 IST)

आतंकवादियों के पास था बम बनाने वाला रसायन

Belgiam
ब्रसेल्स। पेरिस और ब्रसेल्स में हुए घातक हमले के सरगना से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी गुट के खिलाफ बेल्जियम में कड़ी सुरक्षा के बीच सुनवाई शुरू हुई। न्यायाधीश ने मंगलवार को मुकदमे की शुरुआत में कहा कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले उन लोगों ने बम बनाने के लिए रसायन खरीदे थे।
 
जनवरी 2015 में वेरवियर्स में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए सात लोगों पर ब्रसेल्स की अदालत में मुकदमा शुरू हुआ। मामले में नौ संदिग्ध अभी भी फरार हैं।
 
पीठासीन जज पीयरे हेंडरिक ने कहा कि वेरवियर्स के ठिकानों पर छापा मारने वाली पुलिस ने हथियार और रसायनिक उत्पाद बरामद किए थे, जिससे चार किलोग्राम के टीएटीपी बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता था।
 
बेल्जियम पुलिस ने जनवरी 2015 में वेरवियर्स में साजिशकर्ताओं के एक संदिग्ध ठिकाने पर धावा बोला था जिसमें दो लोग मारे गए थे जबकि तीसरा पकड़ा गया था। गौरतलब है कि 13 नवंबर के हमलों में पेरिस में 130 लोग मारे गए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हरीश रावत ने साबित किया बहुमत : कांग्रेस