मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. मेक्सिको में नशामुक्ति केंद्र पर हमला, 24 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (09:04 IST)

मेक्सिको में नशामुक्ति केंद्र पर हमला, 24 लोगों की मौत

Mexico | मेक्सिको में नशामुक्ति केंद्र पर हमला, 24 लोगों की मौत
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के एक नशामुक्ति केंद्र में बुधवार को कुछ बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि केंद्र पंजीकृत भी नहीं है।
गुआनाजुआटो में पुलिस ने बताया कि हमला इरापुआटो शहर में बुधवार को किया गया। 7 घायलों में से 3 की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने केंद्र में सभी को निशाना बनाया। किसी का अपहरण नहीं किया गया है।
 
गोलीबारी करने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन गवर्नर डिगो सिन्हूई ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह इसमें शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिवराज मंत्रिमंडल में दिखेगा सिंधिया समर्थकों का दबदबा,‘महाराज’ के 'नौरत्नों' को मिली जगह