मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Allah written on Doormates, Amazon stops sell
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (13:22 IST)

डोरमैट्‍स पर लिखा था अल्लाह, अमेजन ने बिक्री रोकी

डोरमैट्‍स पर लिखा था अल्लाह, अमेजन ने बिक्री रोकी - Allah written on Doormates, Amazon stops sell
एक ब्रिटिश मुस्लिम राजनीतिज्ञ, मरियम खान द्वारा ट्‍विटर पर चलाए अभियान के बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने उन 'पायदान' और 'कुत्तों के लिए बनाए गए पायदानों' की बिक्री रोक दी, जिनमें इन पर अरबी भाषा में 'अल्लाह' लिखा था।
 

कुछ स्वतंत्र विक्रेता अमेजन के माध्यम से इस तरह के आपत्तिजनक पायदानों को बेच रहे थे। बर्मिंघम की सिटी काउंसिलर मरियम खान समेत बहुत से लोगों जून माह से ‍शिकायत की थी कि इन उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जाए क्योंकि यह मुस्लिम समाज के लिए बेहद आपत्तिजनक है। इस आशय की रिपोर्ट डेलीमेल डॉट कॉम में प्रकाशित की गई है।
 
लोगों ने अमेजन से कहा कि वे अपनी साइट से इस तरह के उत्पादों की बिक्री का विज्ञापन को हटा दें। मरियम खान ने कंपनी से इस कृत्य के लिए माफी मांगने और इन उत्पादों को अपनी साइट से हटाने का आग्रह किया था। ट्विटर पर कई अन्य लोगों, जिनमें से ज्यादातर ब्रिटिश मुस्लिम थे, ने इस तरह की चीजों की बिक्री को घृणास्पद, गैर-जिम्मेदारा और बेहूदा बताया था। एक कंजरवेटिव टॉक शो के होस्ट फिल वैलेंटाइन व अन्य लोगों ने कहा था कि अगर उनकी भावनाएं आहत होती हैं तो वे इन्हें ना खरीदें, लेकिन अंतत: अमेजन ने इन उत्पादों को भेजने पर रोक लगा दी।