शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan will help Pakistan in dealing with TTP terrorists
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (18:58 IST)

TTP आतंकियों से निपटने में पाकिस्तान की मदद करेगा अफगानिस्तान

TTP आतंकियों से निपटने में पाकिस्तान की मदद करेगा अफगानिस्तान - Afghanistan will help Pakistan in dealing with TTP terrorists
इस्लामाबाद। प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीटीपी के हालिया ताबड़तोड़ हमलों और अफगानिस्तान-पाकिस्तान की मुख्य सीमा पर लगातार फायरिंग के बीच अफगानिस्तान तालिबान नेताओं ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों से निपटने के लिए पाकिस्तान की मदद करने का वादा किया है। दोनों पक्षों ने अपनी बैठकों में सहयोग के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।

खबरों के अनुसार, इस मुद्दे पर दोनों पड़ोसी देशों के बिगड़ते संबंधों के बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को काबुल की एक दिवसीय यात्रा की और इसी दौरान अफगानिस्तान तालिबान नेताओं ने पाकिस्तान की चिंताओं के समाधान का वादा किया।

यह यात्रा टीटीपी के आतंकवादियों द्वारा कराची स्थित पुलिस मुख्यालय पर हमले करने के कुछ दिनों बाद हुई। इस हमले में 3 सुरक्षाकर्मियों सहित 4 लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले 30 जनवरी को पेशावर की मस्जिद में एक आत्मघाती बम विस्फोट में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

प्रतिनिधिमंडल ने तालिबान के अधिकारियों को एक स्पष्ट संदेश दिया कि अफगानिस्तान स्थित टीटीपी के आतंकियों पर लगाम लगाई जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने अफगान तालिबान के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, रक्षामंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद, गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी और विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से मुलाकात की।

टीटीपी को अलकायदा का करीबी माना जाता है और इसे पाकिस्तान भर में कई घातक हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है। हालांकि अफगान नेताओं ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है। दोनों पक्षों ने अपनी बैठकों में आतंकवाद और सीमा सुरक्षा सहयोग के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
रिहाई के बाद बोले पवन खेड़ा- जारी रहेगा मेरा संघर्ष, कोर्ट में चलाया गया ऑडियो-वीडियो क्लिप