• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By माँ अमृत साधना
Last Updated :संयुक्त राष्ट्र , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (20:56 IST)

भारत में कम हुई गरीबी-संरा

भारत में कम हुई गरीबी-संरा -
भारत में भले ही जनता महँगाई से त्रस्त हो मगर संरा की एक रिपोर्ट के अनुसार देश ने गरीबी कम हुई है। 1990 में गरीबों की जो संख्या थी, 2015 तक वह आधे से भी कम हो जाने की संभावना है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी सहस्राब्दि विकास लक्ष्य 2010 रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 1990 में 51 फीसदी गरीब थे और 2015 तक इसमें 24 फीसदी कमी आने की संभावना है जिसके बाद अत्यंत गरीबों की संख्या कम होकर करीब 18 करोड़ रह जाएगी। (भाषा)