Last Modified: न्यूयॉर्क (एएनआई) ,
गुरुवार, 27 दिसंबर 2007 (13:11 IST)
कायरा-एंजलीना की छुट्टियाँ
हॉलीवुड की दुनिया में आपके पसंदीदा सितारे किस तरह से बड़े दिन की छुट्टियाँ मना रहे हैं, यह जानने का भला किसका मन नहीं चाहेगा? तो चलिए हम बताते हैं कि बड़े दिन पर अभिनेत्री कायरा नाइटले और ब्रैड व एंजलीना क्या खास कर रहे हैं।
नाइटले इस बार अपने बड़े दिन की छुट्टियों पर केवल आराम कर रही हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार कायरा छुट्टियों अपनी नींद पूरी कर रही हैं और नए साल के लिए खुद को तरोताजा कर रही हैं।
वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड़ की प्रसिद्ध जोड़ी ब्रैड पिट व एंजलीना जोली अपनी छुट्टियों को विभिन्न संस्कृतियों के रंग में सराबोर कर रहे हैं। जोली के अनुसार हम अपनी छुट्टियों को अपने बच्चों की संस्कृतियों को ध्यान में रखकर मना रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर रॉक गायक पीट डोहर्टी बड़े दिन की छुट्टियों में लंबे टूर में व्यस्त हैं, जबकि बिली बॉब थॉर्नटन अपनी छुट्टियों को बोहद पारंपरिक ढंग से मना रहे हैं।