मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Somvati Amavasya sky Indore lights
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अगस्त 2017 (22:14 IST)

आसमान में रोशनी की अजीबो-गरीब हरकत, लोगों की भीड़ जुटी (वीडियो)

आसमान में रोशनी की अजीबो-गरीब हरकत, लोगों की भीड़ जुटी (वीडियो) - Somvati Amavasya sky Indore lights
इंदौर। सोमवती अमावस्या के दिन रात करीब 8.45 बजे आसमान में दिखाई दी एक अजीबो-गरीब चीज ने न केवल कौतूहल पैदा किया बल्कि जिसने भी इन्हें देखा, वह कुछ देर के लिए दंग रह गया। आसमान में रोशनी के तीन गोले एक-दूसरे का पीछा कर रहे थे...इस तरह का अनोखा नजारा इंदौर के कृषि कॉलेज से पिपल्याहाना रोड पर नाग मंदिर के समीप देखने को मिला। 

दरअसल जब इस भीड़ भरे रोड़ पर जा रहे थे, तभी अचानक एक के बाद एक करके गाड़ियां रुकती चली गईं। इसके बाद भीड़ आसमान की तरफ देख रही थी, जहां एक अद्‍भुत नजारा लोग देख रहे थे। आसमान में तीन रोशनी के गोले थे, जो एक दूसरे का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे थे। 
 
 
आसमान में आखिर ये तीन गोले थे क्या? वेबदुनिया प्रतिनिधि ने भी बहुत देर तक ध्यान से इन्हें देखा और पाया कि यह सब लेजर से फेंकी जा रही तेज रोशनी का कमाल है। तेज रोशनी इतने सटीक अंदाज में आसमान में फेंकी जा रही कि वह गोले बना रही थी और लग रहा था कि तीन गोले एक-दूसरे का पीछा कर रहे हैं। इस नजारे ने काफी देर तक लोगों को अपनी ओर आकर्षित‍ किया।
स्पष्ट है कि यह कोई खगोलीय घटना नहीं थी, बल्कि रोशनी का एक तरह से करतब था। चूंकि आज सोमवती अमावस्या है, लिहाजा लोगों के दिलों में पहले ही डर बना रहता है। लोगों को भयभीत होने की किसी तरह की जरूरत नहीं है। वैसे इस नजारे को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश भी की। 
ये भी पढ़ें
यामाहा ने लांच की धमाकेदार बाइक फेजर 25