इंदौर में TCS, इंफोसिस के पास दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
Indore news in hindi : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी, टीसीएस और इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसरों के पास मंगलवार को तेंदुआ दिखाई दिया। वन विभाग ने इस जंगली जानवर की तलाश में अभियान शुरू किया। तेंदुए की खबर से लोगों में दहशत फैल गई।
इंदौर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एमएस सोलंकी ने बताया कि हमें सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में टीसीएस और इंफोसिस के परिसरों के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। सूचना पर हमने बचाव दल को इस क्षेत्र में भेजा है और तेंदुए की तलाश की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों आईटी कंपनी के कर्मचारियों को आगाह किया गया है कि वे बचाव अभियान पूरा होने तक अपने दफ्तर से बाहर न निकलें।
शहर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में टीसीएस और इन्फोसिस अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) चलाती हैं। दोनों कंपनी के विशाल परिसर एक-दूसरे से सटे हैं।