रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. bangle wala
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (11:06 IST)

महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में युवक पर पाक्सो एक्ट का केस दर्ज, हिन्दू संगठन की प्रदर्शन की चेतावनी

महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में चूड़ी वाले पर पाक्सो एक्ट का केस दर्ज, गिरफ्तार | bangle wala
इंदौर। चूड़ी बेचने वाले युवक तस्लीम अली की लोगों द्वारा पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बाणगंगा में हुई घटना और सेंट्रल कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 3 केस दर्ज किए हैं और तस्लीम अली पर पाक्सो एक्ट में कार्रवाई की गई है।

 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले में जिसकी पिटाई हुई है उसने महिलाओं से छेड़छाड़ की थी। उसने अपनी पहचान भी छुपाई थी। तस्लीम के पास से 3 फर्जी पहचान पत्र मिले हैं तथा पहचान छुपाने की मंशा की जांची जाएगी। उधर हिन्दू संगठनों ने मंगलवार को बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। उधर तस्लीम के समर्थन में मुस्लिम नुमाइंदा कमेटी के सचिव अब्दुल रऊफ वेलिंग निवासी जूनी इंदौर सहित 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus India Update : कोरोना के 25,467 नए मामले, 156 दिन बाद देश में 3,19,551 एक्टिव मरीज