• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. होली
  4. Holi Totke
Written By

इस होली पर पाएं हर समस्या से मुक्ति, पढ़ें 3 सरल टोटके

होली के अचूक टोटके
विशेष ति‍थियों और अवसरों पर शुभ-अशुभ शक्तियां ब्रह्मांड में सक्रिय हो जाती है। उन्हीं को अनुकूल बनाने के लिए टोटके किए जाते हैं। होली का पर्व भी उनमें से एक है। होली के पहले दिन, होली वाले दिन और अगले दिन तक कुछ विशेष लेकिन सरल टोटके किए जाते हैं। यह टोटके किसी को हानि पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि खुद के सुख, शांति, सफलता और सुरक्षा के लिए किए जाते हैं। पेश है कुछ ऐसे ही सरल और रोचक टोटके जिन्हें आप आसानी से खुद ही कर सकते हैं-

ये भी पढ़ें
आर्थिक तंगी से देगा छुटकारा, होली का यह बड़ा उपाय