होली पर क्यों बनाते हैं अपनी मशीनों पर स्वास्तिक
यदि आपका व्यवसाय मशीनों से संबंधित है, तो आप काली हल्दी को पीसकर केशर व गंगा जल मिलाकर होली के दिन मशीन पर स्वास्तिक बना दें। यह उपाय करने से मशीन व्यवसाय के लिए शुभ होती है और परेशान नहीं करती। अगर केशर और गंगाजल नहीं है तो सामान्य कुमकुम और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं।