सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Benefit Of Soybean/Edameme
Written By WD

सोयाबीन की फली खाने के 5 फायदे

सोयाबीन की फली खाने के 5 फायदे । Benefit Of Soybean/Edameme - Benefit Of Soybean/Edameme
सोयाबीन की नन्हीं फलियां जब परिपक्व होती हैं और उसमें बीज आ जाते हैं, तब इन्हें उबालकर खाया जाता है। मटर के दानों की तरह यह भी काफी स्वादिष्ट होती हैं, और सेहत के लिए लाभदायक भी। जानिए इसके खास लाभ - 

1 सोयाबीन फलियों का सही मात्रा में प्रयोग दिमाग के लिए पोषण का काम करता है। एक शोध के अनुसार इसका सेवन करने वाले लोगों में उम्र के अनुसार मानसिक रोगों की संभावना बेहद कम होती है।
2 प्रोटीन से भरपूर इन फलियों का सेवन एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में मददगार है, जिसे हानिकारक कोलेस्ट्रॉल की श्रेणी में रख जाता है। यह हाई ब्लडप्रेशर और हृदय की समस्याओं से बचाने में मददगार है।

3 आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सोयाबीन की फलियों का सेवन आपको ब्रेस्ट कैंसर और प्रोटेस्ट कैंसर से भी बचा सकता है। यह कैंसर कोशिकाओं को समाप्त करने में कारगर है और ट्यूमर को बनने से रोकने में भी मददगार है।
 

टाइप 2 डाइबिटीज के रोगियों के लिए यह फायदेमंद है। टाइप 2 डाइबिटीज के रोगियों को किडनी की समस्या होने का खतरा भी होता है, लेकिन सोयाबीन को अपनी डाइट में शामिल करके आप इससे बच सकते हैं। 
5 गर्भावस्था में शरीर को सामान्य से अधिक आयरन की आवश्यकता होती है, साथ ही फॉलिक एसिड भी जरूरी है। ये चीजें आप सोयाबीन फलियों से प्राकृतिक तरीके से पा सकते हैं।  
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु घटना : 'सोच' की स्वच्छता का अभियान कब शुरू होगा