गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. Snake spotted at the venue ahead of PM Modis rally in Gujarat
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2022 (21:59 IST)

गुजरात : PM मोदी की रैली में सभास्थल पर दिखा सांप, मची भगदड़

गुजरात : PM मोदी की रैली में सभास्थल पर दिखा सांप, मची भगदड़ - Snake spotted at the venue ahead of PM Modis rally in Gujarat
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रचार रैलियां कर रहे हैं। सोमवार को भरूच के जम्बूसर में उनकी चुनावी सभा से पहले उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां पड़ी कुसियों के नीचे सांप दिख गया।
 
एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाई और तुरंत सांप को पकड़ लिया। सांप को दूर ले जाकर छोड़ा गया तब लोगों ने राहत की सांस ली। सांप के पास कुर्सी पर बैठे एक बच्चे को एक पुलिसकर्मी ने उठाकर वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें
Gujarat : प्रचार के लिए बच्चे का इस्तेमाल कर रहे पीएम मोदी, कांग्रेस ने पूछा- ECI और NCPCR कहां हैं?