रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. गोवा
Written By ND

कामत की मतदाताओं से अपील

कामत की मतदाताओं से अपील -
पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने राज्य के 'प्रबुद्ध' मतदाताओं से कहा कि वे ऐसी सरकार चुनें जो राज्य में 'न दुख, न गरीबी और न अन्याय' रहने दे।

नववर्ष पर अपने संदेश में कामत ने कहा, "नया साल चुनाव प्रक्रिया का साक्षी बनेगा। यहां के मतदाता प्रबुद्ध हैं और वे जानते हैं कि उनके और राज्य के लिए क्या बेहतर होगा। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने विवेक से मताधिकार का उपयोग करें और ऐसे युग का सूत्रपात करने में मदद करें, जिसमें न दुख, न गरीबी और न अन्याय रहे।"

उल्लेखनीय है कि गोवा में विधानसभा चुनाव तीन मार्च को है।