वैशालिनी : कम उम्र में पाई महान उपलब्धि
वेबदुनिया डेस्क
वैशालिनी, 11 साल की इस लड़की का आईक्यू लेवल 225 है जो गिनीज बुक ऑफ रिकार्डधारी युंग योंग के आइक्यू से भी ज्यादा है। युंग योग का आईक्यू लेवल 210 है। वैशालिनी बचपन में बोलने नहीं पाती थी, लेकिन उसका दिमाग तेज था। सालों तक इलाज के बाद वह बोलने लगी और फिर हुआ यह कि जब वैशालिनी बोलती है तो बाकी सभी खामोशी से उसे ही सुनते हैं।तमिलनाडु के तिरूनवेली में रहने वाली वैशाली की एनालिटिकल स्किल कमाल की हैं। वैशालिनी का दिमाग इतना तेज चलता है कि कम्प्यूटर भी शरमा जाए। उसके पिता इलेक्ट्रिशियन है। वैशालिनी माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेट प्रोफेशनल और सिस्को सर्टिफिकेट नेटवर्क एसोसिएशन क्लब में शामिल है। वैशालिनी एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को भी संबोधित किया है।वैशालिनी ने साबित किया है कि प्रतिभा गरीबी में भी खिलती है। वैशालिनी का इतना तेज दिमाग भगवान की देन माना जाता है। उसकी अद्भुत उपलब्धियों के कारण कई रिकॉर्ड उसके नाम दर्ज हैं। सीसीएनए वैशालिनी ने 90 प्रश स्कोर किया। उसने पाकिस्तानी लड़की अरफा करीम रंधावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अरफा करीम रंधावा की 16 वर्ष की उम्र में ही दिल की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी।