शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. गणेशोत्सव
  4. significance of Ganesh chaturthi 2017
Written By

गणेशोत्सव 10 दिन के बजाय 11 दिन, 12 वें दिन बिदाई

गणेशोत्सव 10 दिन के बजाय 11 दिन, 12 वें दिन बिदाई - significance of Ganesh chaturthi 2017
गणेशोत्सव 10 की बजाए 11 दिन का होगा और 12 वें दिन अनंत चतुर्दशी पर उनकी विदाई होगी। इसके चलते भक्तों को गणनायक की आराधना के लिए एक दिन अतिरिक्त मिलेगा। भगवान गणेश की स्थापना मंगलकारी रवि योग में 25 अगस्त को होगी जबकि अनंत चतुर्दशी पर 5 सितंबर 2017 को विसर्जन किया जाएगा। इस दिन से ही श्राद्ध पक्ष की शुरुआत भी होगी।
 
भाद्रपद माह की शुक्लपक्ष की चतुर्थी पर गणेश स्थापना की जाएगी। चतुर्थी तिथि 24 अगस्त की रात 8.27 बजे लगेगी जो अगले दिन 25 अगस्त को रात 8.31 बजे तक रहेगी। इस दिन सूर्योदय से दोपहर 2.36 तक मंगलकारी रवि योग रहेगा।
रवि योग में भगवान गणेश की स्थापना शुभ फल प्रदान करेगी। दशमी तिथि 31 अगस्त और 1 सितंबर दो दिन रहेगी। इसके चलते गणेशोत्सव इस बार 10 की बजाए 11 दिन मनाया जाएगा। 5 सितंबर को अनंत चतुर्दशी दोपहर 12.41 बजे तक रहेगी। इसके बाद 12.42 से पूर्णिमा तिथि लगेगी। इस दिन से सोलह श्राद्ध की शुरुआत भी होगी। गणेश विसर्जन 12.41 से पहले करना शास्त्र सम्मत होगा।

ये भी पढ़ें
पढ़ें पौराणिक एवं प्रामाणिक श्री रोटतीज व्रत कथा