आपकी राशि का गणेश मंत्र कौन सा है, जानिए तुरंत
ऐसे मनाएं श्रीगणेशजी को अपने राशि मंत्र से
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक पार्वतीनंदन श्री गणेश का उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक सूर्य, बुध व राहु भी सिंह राशि पर परिभ्रमण कर रहे हैं। ऐसी ग्रह स्थिति में गणेशजी को किस मंत्र से मनाएं कि उनकी कृपा व ग्रहों की अनुकूलता हमारे प्रति बनी रहे-
मेष : ॐ लम्बोदराय नम:
वृषभ : ॐ वरदमूर्तये नम:
मिथुन : ॐ विघ्नहर्ता नम:
कर्क : ॐ एकदन्ताय नम:
सिंह : ॐ सिद्धिदाताय नम:
कन्या : ॐ पार्वतीसुताय नम:
तुला : ॐ गजाननाय नम:
वृश्चिक : ॐ वक्रतुण्डाय नम:
धनु : ॐ शिवपुत्राय नम:
मकर : ॐ जगतधिताय नम:
कुंभ : ॐ गणनायक नम:
मीन : ॐ गिरजा-सुमन नम:
विशेष : गणेश उत्सव में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने एवं 'ॐ गं गणपतये नम:' मंत्र के जाप से अनंत फल की प्राप्ति होती है।