हम भी कभी युवा थे अपने घने बालों पर मरते थे सुबह, दोपहर-शाम अपने बालों में कंघी करते थे नित नई हेयर स्टाइल रखकर सजते थे, संवरते थे, फिर अपने सैकंड-हैंड स्कूटर पर सवार होकर शहर भर में विचरते थे,
अब अपनी उम्र और अनुभव की सीख नए युवाओं को यही बस यही सिखाती है कि प्यारों जिन्दगी भर बालों के साथ सारे प्रयोग करने के बाद हर इंसान को अंत में मेरी यह डेविड छाप सपाट हेयर स्टाइल ही पसन्द आती है।