मामला कप का !
खूब चला एसएमएस
भारतीय टीम के समर्थन में एसएमएस का दौर भी जमकर चल रहा है। एक एसएमएस जिसमें पाकिस्तानी कप्तान पर कटाक्ष किया गया है। एसएमएस की बानगी कुछ इस तरह है : -अफरीदी अपनी बीवी से : मुझे चाय तो देना।बीवी ने प्लेट में चाय भरकर दी।अफरीदी गुस्से से : कप में चाय दो!बीवी : कप तो धोनी ले जाएगा, इसलिए प्लेट से चाय पी लो।