प्रेम का इजहार...
वेलेंटाइन डे
प्रेम दिवस 14 फरवरी को आया मैंने भी शौक से वेलेंटाइन मनाया पत्र सभी, संदेशों से भरे थे बाजार में कार्ड बड़े महंगे बिक रहे थे मैंने भी सोचा कुछ ले लेते हैं और आज के दिन प्रेम का इजहार कर देते हैं कार्ड लेकर ज्यों ही मैं मुड़ा सामने 'गरीबी' खड़ी थी देखकर मुझे वो बहुत मुस्करा रही थी वो बोली, ऐसे क्यों देख रहे हो आज के दिन अपनी प्रेमिका को घूर रहे हो जन्म से इस मिट्टी से प्यार करती हूं इसलिए तो आज कार्ड लिए खड़ी हूं मैंने कहा 'गरीबी' अब तुम चली जाओ आज बड़ा अच्छा दिन है और लवर रखने का तुम्हारा भी मन है। शुमकामना देता हूं अच्छा जीवन मिलेगा मेरा वेलेंटाइन सफल हो जाएगा यदि तुम्हें अपना लवर मिल जाएगा। -
रामचंद्र खले