शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. आईना 2019
  4. 2019 Smartphones
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (15:32 IST)

2019 के 6 बेस्ट स्मार्टफोन, नई तकनीक के साथ मचाया धमाल

2019 के 6 बेस्ट स्मार्टफोन, नई तकनीक के साथ मचाया धमाल - 2019 Smartphones
2019 में नई तकनीकों के साथ एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में आए। इन स्मार्टफोन की वर्ष में जबर्दस्त धूम रही है। आइए जानते हैं कौन से थे वे स्मार्टफोन? 
 
1. iPhone XR : इस वर्ष की तिमाही में Apple का यह स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना। यह स्मार्टफोन 76,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया था। iPhone XR में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ सेंसर्स लगे हैं। यह वॉटरप्रूफ है। एपल के मुताबिक इस फोन की बैटरी पूरे दिन चलेगी। 
2. Samsung Galaxy A50 : 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन 4 जीबी/ 6 जीबी रैम, 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के साथ आता है। 4,000 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है।
 
फोन में एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
 
3. Huawei P30 : हुवावे के इस स्मार्टफोन में पी30 में 6.1 इंच का FHD+OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। फोन में 5x पेरीस्कोप जूम दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 3650mAh बैटरी की बैटरी लगी हुई है, जो 40W के सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है।
 
4. OPPO A9 : ओप्पो A9 में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डिवाइस में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6 जीबी रैम के साथ आता है।
 
हैंडसेट में 128 जीबी का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस डुअल सिम और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और LED फ्लैश के साथ आता है तो वहीं फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा भी है। फोन की बैटरी 4020mAh की है तो वहीं इसमें 4जी, वोल्टी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी है। 
 
5. Samsung Galaxy A20 : फीचर्स के मामले में फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एग्जिनॉस 7884 ऑक्टार कोर प्रोसेसर भी दिया गया है, जो 3 जीबी रैम के साथ आता है। हैंडसेट 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
 
कैमरे के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन के पीछे डुअल लेंस सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।
 
सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 4000mAh की बैटरी है। डिवाइस 15W के फास्ट चार्जिंग एडैप्टर और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो फोन के पीछे है। फोन रेड, ब्लैक और ब्लू कलर में आता है।
 
6. Xiaomi Redmi 7 : यह फोन भी बेस्ट सेलिंग सूची में रहा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 2जीबी रैम और 16 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें
बिपिन रावत होंगे भारत के पहले CDS