• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

आज 11 शेयर दांव लगाने के लिए

आज 11 शेयर दांव लगाने के लिए -
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 7 अक्‍टूबर 2014 को एचओवी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, पोलारिज फाइनें‍शियल टेक्‍नालॉजी, केपीआर मिल, हिलियस एंड मैथसन, निर्लोन, रेलीगेयर एंटरप्राइजेज, कैपलिन पाइंट, जीई शीपिंग और इंडिया निप्‍पोन इलेक्ट्रिक्‍स पर दांव लगा सकते हैं।
 
विप्रो को 617 रुपए के ऊपर खरीदें और 609 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 621 रुपए एवं 629 रुपए है। यदि यह 609 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 605 रुपए एवं 592 रुपए आ सकता है।
 
पोलारिज फाइनें‍शियल टेक्‍नालॉजी को 264 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 269 रुपए एवं 276 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 254 और 246 रुपए आ सकता है।
 
हिलियस एंड मैथसन को 146 रुपए के ऊपर खरीदें और 140 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 150 एवं 155 रुपए है। यदि यह 140 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 136 और 128 रुपए आ सकता है।
 
केपीआर मिल को 312 रुपए के ऊपर खरीदें और 308 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 319 रुपए एवं 327 रुपए है। यदि यह 308 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 303 रुपए एवं 292 रुपए आ सकता है।
 
निर्लोन को 143 रुपए के ऊपर खरीदें और 141 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 148 रुपए एवं 152 रुपए है। यदि यह 141 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 138 रुपए एवं 132 रुपए आ सकता है।
 
रेलीगेयर एंटरप्राइजेज को 345 रुपए के ऊपर खरीदें और 341 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 362 रुपए एवं 377 रुपए है। यदि यह 341 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 330 रुपए एवं 310 रुपए आ सकता है।
 
कैपलिन पाइंट को 429 रुपए के ऊपर खरीदें और 425 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 437 रुपए एवं 444 रुपए है। यदि यह 425 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 420 रुपए एवं 410 रुपए आ सकता है।
 
जीई शीपिंग को 441 रुपए के ऊपर खरीदें और 436 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 446 रुपए एवं 454 रुपए है। यदि यह 436 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 431 रुपए एवं 421 रुपए आ सकता है।
 
इंफोसिस को 3856 रुपए के ऊपर खरीदें और 3800 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 3887 रुपए एवं 3938 रुपए है। यदि यह 3800 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3769 रुपए एवं 3681 रुपए आ सकता है।
 
इंडिया निप्‍पोन इलेक्ट्रिक्‍स को 366 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 385 रुपए एवं 406 रुपए है। यदि यह 353 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 334 रुपए एवं 302 रुपए आ सकता है।
 
एचओवी सर्विसेज को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 141 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 164 रुपए एवं 175 रुपए है। यदि यह 141 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 रुपए एवं 107 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन