• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. England coach skeptical for future after teams exit from FIFA WC
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (15:32 IST)

फ्रांस से 1-2 से करीबी हार के बाद इंग्लैंड के कोच पर गिर सकती है गाज

फ्रांस से 1-2 से करीबी हार के बाद इंग्लैंड के कोच पर गिर सकती है गाज - England coach skeptical for future after teams exit from FIFA WC
अल खोर: इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट फीफा विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के हाथों 2-1 से मिली करीबी हार के बाद अपने भविष्य को लेकर बहुत निश्चित नहीं हैं।

इंग्लैंड के पास मैच में फ्रांस की तुलना में अधिक मौके थे। कप्तान हैरी केन ने पेनल्टी शॉट से एक बार बराबरी की तथा समय पूरा होने से सात मिनट पहले उन्होंने दूसरी बार पेनल्टी लगाई।

साउथगेट ने कहा, “ हर टूर्नामेंट के बाद हमने समीक्षा की। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए थोड़ा समय चाहिए कि हर कोई सही निर्णय ले। ” साउथगेट ने हार पर अपनी हताशा को स्वीकार किया।

उन्होंने कहा “ हम यहां टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करने के लिए आए थे। हमें विश्वास था कि हम कर सकते हैं, और हमने मौजूदा चैंपियन के खिलाफ आज रात अपने प्रदर्शन में दिखाया कि हमारे पास एक टीम है जो ऐसा कर सकती थी।”

कोच ने कहा “ हमारा प्रदर्शन बेहतर का हकदार था। लक्ष्य निर्णायक होते हैं, लेकिन मैंने अभी खिलाड़ियों से कहा है, मुझे नहीं लगता कि वे और अधिक दे सकते थे। मुझे लगता है कि उन्होंने एक शीर्ष टीम के खिलाफ वास्तव में अच्छा खेल खेला।”(वार्ता/शिन्हुआ)
ये भी पढ़ें
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के सामने यह हैं समीकरण, सामने है बांग्लादेश